तगड़ी फॉर्म में हैं शुभमन गिल
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। पंजाब के इस क्रिकेटर ने 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के शुरुआती मैच में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए और रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे में 51 गेंदों पर 60 रन बनाए। तीसरे मैच में भी गिल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।