शुभी शर्मा और संजना पांडे की नई भोजपुरी फिल्म, दहला देगी 'बांझ मां' की दर्दनाक कहानी
Updated on
02-12-2024 05:06 PM
एक औरत के लिए मां ना बन पाना किसी दुर्भाग्य से कम नहीं होता। कुछ ऐसा ही हुआ शुभी शर्मा के साथ, जिन्होंने मां नहीं बन पाने पर अपने पति की शादी दूसरी लड़की (संजना पांडे) से करवा दी। वो मां भी बन गई और अपनी कोख यानी अपने बेटे को खुशी-खुशी अपनी सौतन को दे दिया। पर उसकी जिंदगी तब तूफान आ गया, जब उसे पता चला कि वो दूसरे बच्चे को जन्म नहीं दे सकती है। इसके बाद जो हुआ, वो कहानी आपको झकझोर देगी।