पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के त्राल और अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 2 आतंकियों के घर धमाके से उड़ गए। जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि आतंकवाद के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर वापस भेजने की अपील की है। इस बीच पाकिस्तानी मंत्रियों के बयान भी खूब चर्चा में हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने आतंकियों को फ्रीडम फाइटर कह दिया, तो रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उन्हें ट्रेनिंग देने की बात कबूली।