CG के हाई प्रोफाइल रेप केस में हंगामा:कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी मां को SDM ने हटाया

Updated on 26-12-2022 05:56 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाई प्रोफाइल रेप मामले के विरोध और बेटी को पाने के लिए कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रही महिला को एसडीएम ने वहां से हटा दिया है। महिला अब शहर के नेहरू चौक पर प्रदर्शन कर रही है। महिला ने पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) पर सवाल उठाए हैं। केस दर्ज होने के बाद से पीड़ित 9 साल की बच्ची CWC के पास कैद है। बेटी को पाने के लिए बेबस मां 36 घंटे से अधिक समय से धरने पर बैठी हैं।

प्रशासन ने मां को बच्ची दिलाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की है। इधर, मां के समर्थन में आगे आई AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को CWC चेयरमैन के घर के सामने जमकर हंगामा मचाया। फैक्ट्री मालिक पिता पर अपनी ही बच्ची के साथ रेप करने का आरोप है, जिस पर पुलिस ने FIR किया है। लेकिन, अब तक आरोपी पिता की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

सकरी क्षेत्र की रहने वाली महिला हाउस वाइफ हैं और उनका परिवार भी कारोबारी हैं। उनकी शादी साल 2008 में रायगढ़ में रहने वाले फैक्ट्री संचालक से हुई थी। शादी के बाद उनकी बेटी हुई लेकिन, पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं थे। पत्नी का कहना है कि पति बिना बात के विवाद करता था। पति की आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपनी 9 साल की बेटी को लेकर बिलासपुर में अपने मायके में आकर रहने लगी।

हाई प्रोफाइल केस में मां ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका
इस हाई प्रोफाइल केस में महिला ने पुलिस को बताया कि बीते जुलाई माह से उसके पति की नीयत बेटी पर बिगड़ गई थी। उसने रायगढ़ में भी बेटी के साथ गलत हरकत की। जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। महिला के बिलासपुर आने के बाद उसका पति बेटी से मिलने के बहाने आता था। इस दौरान वह बेटी से अकेले मिलता था और गलत हरकतें करता। आरोप है कि इसी दौरान उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

SSP पारुल माथुर के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन, न तो उसकी गिरफ्तारी की गई और न ही बच्ची को मां के हवाले किया गया। इससे परेशान मां ने अपनी बेटी को पाने के लिए हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर महिला के केस का निराकरण करने का आदेश दिया था। लेकिन, हाईकोर्ट के आदेश के एक माह बाद भी प्रकरण का निपटारा नहीं किया गया। इसके कारण महिला के अधिवक्ता ने अवमानना याचिका भी लगाई है।

बच्ची को रायगढ़ भेजने का आदेश, तब भड़का आक्रोश
महिला का कहना है कि उसका पति उद्योगपति है और प्रभावशाली व्यक्ति हैं। CWC ने महिला पर बच्ची को भड़काने और बहलाकर डबाव डालकर गलत बयान देने का आरोप लगाया है, जिसके कारण बच्ची को उसकी मां के हवाले नहीं किया जा रहा है। लेकिन, CWC ने बच्ची को रायगढ़ भेजने का आदेश जारी कर दिया है। महिला का कहना है कि रायगढ़ में उसका पति रहता है, जहां बच्ची की जान को खतरा हो सकता है। इसका उन्होंने विरोध किया, तब CWC ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। कहीं से कोई सहायता नहीं मिलने पर वह अपनी बेटी को पाने के लिए धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुई है।

दो माह बाद बेटी का दर्ज किया बयान
मां और उनके वकील राजीव दुबे का आरोप है कि मासूम बेटी को इस घटना के बाद से CWC ने रख लिया है। उन्होंने अपनी बेटी को पाने के लिए पुलिस अफसरों के साथ ही कलेक्टर सौरभ कुमार से भी फरियाद लगाई। लेकिन, किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। परेशान और बेबस मां ने बताया कि इस केस की याचिका पर पुलिस ने शपथपत्र दिया है कि CWC ने बच्ची का अब तक धारा 164 के तहत बयान दर्ज नहीं किया है। महिला जब मजिस्ट्रेट के सामने खड़ी हुईं, तब दो दिन पहले बच्ची का बयान दर्ज हुआ। पुलिस ने यह भी बताया है कि उनके कार्यों में CWC हस्तक्षेप कर रही है। बच्ची अभी CWC की कस्टडी में है।

AAP कार्यकर्ताओं ने CWC चेयरमैन के घर के सामने मचाया हंगामा
महिला शनिवार से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठीं हैं। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने महिला के इस धरने का समर्थन किया और कार्यकर्ता भी धरने पर बैठ गए। शनिवार की पूरी रात सभी धरने पर बैठे रहे। इसके बाद भी CWC और प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं करने से नाराज कार्यकर्ता रविवार को CWC चेयरमैन के घर पहुंच गए। इस दौरान उनके घर के सामने उन्होंने जमकर नारेबाजी की और हंगामा मचाया। इस केस में CWC का पक्ष जानने के लिए चेयरमैन असीम मुखर्जी से लगातार संपर्क किया गया। लेकिन, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

36 घंटे से अधिक समय से धरने पर बैठीं हैं महिला
पुलिस और CWC के इस रवैए को देखकर बच्ची की मां कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठीं हैं। इस दौरान एसडीएम श्रीकांत वर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने महिला को रविवार अवकाश के बाद सोमवार को ऑफिस खुलने पर अपील करने की बात कही। उन्होंने साफ कहा कि CWC के कार्यों में हस्तक्षेप करने का अधिकार उन्हें नहीं है। लेकिन, महिला ने भी दो टूक कहा कि जब तक मेरी बच्ची मुझे नहीं मिलेगी, तब तक मैं धरने पर बैठी रहूंगी। इसके बाद से न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी महिला से मिलने गया और न ही बच्ची को देने के लिए पहल की गई। बेबस मां शनिवार दोपहर से लेकर अब तक धरने पर बैठी हुई है।

सीएसपी बोले- फरार है आरोपी, बच्ची की मांग कर रही महिला
पुलिस के फर्जी केस दर्ज करने के सवाल पर प्रशिक्षु IPS व सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल का कहना है कि CWC को जांच का अधिकार नहीं है। पुलिस ने बच्ची और उसकी मां के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है। धारा 164 के तहत बच्ची का बयान दर्ज कराया गया है। आरोपी पिता की तलाश की जा रही है। लेकिन, वह फरार है।

वकील बोले- आरोपी पिता के दबाव में काम कर रही CWC
महिला के वकील राजीव दुबे का कहना है कि CWC की कार्यप्रणाली संदेहास्पद है। नोडल अधिकारी को कानून का ज्ञान नहीं है। उनका कहना है कि रेप का आरोपी खुलेआम घूम रहा है। CWC को ऐसे बच्चों की कस्टडी और देखरेख करने का अधिकार है। उसे केस सही है या गलत यह बताने का भी अधिकार नहीं है। उनका यह भी आरोप है कि CWC को प्रभाव में लेकर आरोपी पिता बच्ची की मां पर आरोप लगवा रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.