शाहरुख खान और लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म ठंडे बस्ते में क्यों चली गई? डायरेक्टर ने SRK पर फोड़ा ठीकरा!
Updated on
05-12-2024 04:54 PM
फेमस डायरेक्टर पॉल श्रेडर ने अपने बंद हो चुके प्रोजेक्ट 'एक्सट्रीम सिटी' के बारे में खुलासा किया है। ये प्रोजेक्ट बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो से जुड़ा था। इसकी कल्पना साल 2011 में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में की गई थी, जिससे मार्टिन स्कोर्सेसे एक निर्माता के रूप में जुड़े थे। ये प्रोजेक्ट किस वजह से बंद हुआ, इसका खुलासा अब हुआ है।