'मिर्जापुर' में OG कास्ट के साथ दिखेगी पुराने समय की कहानी? 'गुड्डू भैया' अली फजल ने दिया बड़ा अपडेट
Updated on
04-12-2024 04:49 PM
'मिर्जापुर' ओटीटी की दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज रही है। इसका पहला सीजन साल 2018 में आया था, और अब तभी से यह सीरीज दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छा गई। गुड्डू भैया से लेकर मुन्ना और कालीन भैया तक... 'मिर्जापुर' सीरीज का हर किरदार लोगों के दिलों में रच-बस गया। 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज हुआ था, और अब इस पर फिल्म आ रही है। मेकर्स ने कुछ समय पहले 'मिर्जापुर' फिल्म का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही फैंस के बीच उथल-पुथल मच गई। हर कोई जानने को उत्सुक हो गया कि आखिर फिल्म में क्या होगा।