बेमेतरा। सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम संबलपुर में 9वें समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर क्षेत्र के स्कूली मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। किसानों को किसान किताबें, कृषि स्प्रे यंत्र तथा मछली पालकों को आईसबॉक्स का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थी महिलाओं को पासबुक सौंपी गईं।
हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान, संबलपुर में आयोजित इस समाधान शिविर में क्लस्टर संबलपुर के साथ-साथ धनौरा, कंवराकांपा, गोढीकला, तेन्दुवा, मुडपार, बेलटुकरी एवं पेण्ड्री गांवों के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ग्रामीणों ने शिविर स्थल पर समाधान पेटी में अपनी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें दर्ज कराईं, जिनका निराकरण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित जनता के साथ साझा की गई।
अपने संबोधन में खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्के आवास निर्माण के संकल्प को तेजी से पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख गरीब परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए हैं तथा आवास प्लस योजना की पात्रता नियमों में ढील देकर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, बोनस वितरण तथा महतारी वंदन योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। साथ ही रामलला दर्शन योजना एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
श्री बघेल ने ग्रामीणजनों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी समस्या, मांग या शिकायत को समाधान शिविर में निःसंकोच दर्ज कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाधान शिविर में अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती दिव्या पोटाई, अजय साहू सहित पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।