बेमेतरा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने संबलपुर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के अंतर्गत सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क पुराना पंचायत भवन से आनंद कुर्रे के निवास तक लगभग 600 मीटर लंबाई में बनाई जाएगी, जिस पर लगभग 51.12 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू, अजय साहू, जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल, श्रीमती तारकेश्वरी, छेदीराम साहू, जनपद सदस्य टार्जन साहू, राकेश राजपूत सहित ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोताई सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विकास से आवागमन में सुविधा होगी और गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। ग्रामीणजनों ने सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।