समीक्षा बैठक लेकर जिले में विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की

Updated on 16-04-2025 12:58 PM

बालोद। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए बालोद जिले में निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिससे कि सभी जरूरतमंद लोगांे के शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। मंत्री श्रीमती राजवाड़े आज सर्किट हाउस बालोद में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर बालोद जिले में विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।

श्रीमती राजवाड़े ने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों तथा सभी सेक्टर सुपरवाईजरों को नियमित रूप से फील्ड विजिट कर विभागीय कार्याें का सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक जनमेजय महोबे, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, समाज कल्याण विभाग के संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव तथा नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख एवं पवन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक एवं नूतन कंवर के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने जिले में विभागीय कार्यों की क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन शासकीय अभिलेखों के अलावा धरातल पर भी परिलक्षित होनी चाहिए। श्रीमती राजवाड़े ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के अलावा बच्चों के दर्ज संख्या एवं उनकी उपस्थिति के आंकलन के संबंध में प्रारंभ किए गए पोषण ट्रेकर एप्प में आॅनलाईन एंट्री का कार्य शत प्रतिशत सही करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती राजवाड़े ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को निर्धारित समय में समुचित मात्रा मंे नाश्ता एवं भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कुपोषण की रोकथाम हेतु भी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। श्रीमती राजवाड़े ने कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट कर इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में संचालित वृद्धाश्रम, प्रशामक गृह, घरौंदा, नशामुक्ति केन्द्र आदि की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत सभी वृद्धजनों को समय पर समुचित मात्रा में नाश्ता, भोजन आदि अन्य आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने इन स्थानों पर निवासरत लोगों की इलाज की भी समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने व्यवस्था के सुधार के संबंध में सख्त चेतावनी देते हुए विभागीय व्यवस्था में शीघ्र सुधार करने को कहा। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों का अवलोकन करने हेतु वे पुनः बालोद जिले के प्रवास पर आएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कमी पाए जाने पर वह बिल्कुल भी क्षम्य नही होगा। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने भी विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में महतारी वंदन योजना के अलावा पोषण ट्रेकर एप्प में आॅनलाईन एंट्री तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु चल रहे भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2025
बलौदाबाजार। खेल एवं युवा कल्याण  मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को इंडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में समर कैम्प का शुभारम्भ किया। इस  दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण भी किया।…
 09 May 2025
रायपुर। रायपुर के युवाओं ने अपने हुनर और रचनात्मकता से दुनिया को दिखा दिया कि सपने रेत पर नहीं, रंगों में रचे जाते हैं। ‘एंटैंगल्ड स्टूडियो’ के बैनर तले काम करने…
 09 May 2025
मोहला । जीवन की सबसे बड़ी जरूरत अपना खुद का घर होने और सुकून से निवास करने की चाहत होती है। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में…
 09 May 2025
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन और मार्गदर्शन में विकास खंड मोहला के ग्राम पंचायत धोबेदण्ड में आज समाधान शिविर आयोजित किया गया। यहां आयोजित समाधान शिविर 3499 आमजनों को…
 09 May 2025
बेमेतरा। जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के क्लस्टर…
 09 May 2025
रायपुर।  छत्तीसगढ़ में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ राहत की खबर है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक अंधड़ और बारिश की संभावना जताई है।…
 09 May 2025
रायपुर।   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले के विरोध में राजधानी रायपुर उबल पड़ी है। लोगों ने सेना के शौर्य…
 09 May 2025
सुकमा।  छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सलमुक्त बस्तर अभियान सफल होता दिखाई दे रहा है। बस्तर संभाग में लगभग तीन दशकों से चल रहे नक्सली आतंक समाप्त होता दिख…
 09 May 2025
रायपुर । बॉलीवुड अभिनेता और बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड के प्रमुख हर्मन बावेजा ने गुरुवार को रायपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी…
Advt.