मोहला । जीवन की सबसे बड़ी जरूरत अपना खुद का घर होने और सुकून से निवास करने की चाहत होती है। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का कारगर सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में आज धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर में 5 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण होने पर आवास की चाबी सुपुर्द किया गया। घर की चाबी मिलने पर अपने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए हितग्राहियों ने कहा कि अब वे चैन अमन के साथ अपने पक्के मकान में परिवारजनों के साथ सुकून के साथ निवास कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पक्के आवास मिलने से अब उन्हें कच्चे मकान में रहने की बाध्यता से आजादी मिल गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।