सुकमा। छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सलमुक्त बस्तर अभियान सफल होता दिखाई दे रहा है। बस्तर संभाग में लगभग तीन दशकों से चल रहे नक्सली आतंक समाप्त होता दिख रहा है।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्नमूलन के परिणाम स्वरूप आज बस्तर की जनता राहत की सांस ले रही है। वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर वन मुख्यालयों को उनके अधिसूचित मुख्यालयों में पुनः स्थापित किया गया है।
हमेशा से छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग आदिवासी एवं वनवासी को वनों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है।
बस्तर संभाग में जब से नक्सलियों आगमन हुआ, तब से लगातार नक्सलियों द्वारा संभाग के अंदरूनी क्षेत्र जहां पूर्व में शासकीय कार्यालय स्थापित थे। सुकमा जिले के जगरगुण्डा, गोलापल्ली, किस्टाराम परिक्षेत्र कार्यालय, बीजापुर जिले के गंगालुर एवं पामेड़ परिक्षेत्र तथा नारायणपुर के सोनपुर परिक्षेत्र जैसे अन्य जगहों पर 1980 के दशक के पूर्व के स्थापित शासकीय कार्यालयों, विश्राम गृहों को तोड़-फोड़ करना, शासकीय संपत्ति को नष्ट करना, काष्ठ कूपों एवं डिपों में आगजनी एवं शासकीय कर्मचारियों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। जिसके चलते वन विभाग के उन अंदरूनी क्षेत्र के पदस्थ कई शासकीय कर्मचारी शहीद भी हुए थें।
कर्मचारी अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा और शासकीय कार्य के प्रभावी ढंग से संचालन हेतु सभी मैदानी कार्यालयों को मुख्यालयों एवं विकासखंडों में स्थानांतरित कर सुकमा वनमण्डल के जगरगुण्डा वन परिक्षेत्र कार्यालय को दोरनापाल से, गोलापल्ली, किस्टाराम परिक्षेत्र कार्यालय को कोन्टा से, गंगालुर परिक्षेत्र कार्यालय को बीजापुर से तथा सोनपूर परिक्षेत्र कार्यालय को नारायणपुर से संचालित किया गया था।
लोगों को आतीं थी कठिनाइयां
नक्सलियों के भय/आतंक के चलते क्षेत्रीय कार्यालयों का जिला मुख्यालयों में स्थानांतरित होने से बस्तर संभाग की उन अंदरूनी क्षेत्र के रहवासी एवं वनवासी का सरकार की दूरी बढ़ गई थी। वन विभाग के कई कार्य जिसमें वनों के देख-रेख, वानिकी कार्य, वन्य जीवों की सुरक्षा तथा वनवासियों से रोजगार भी प्रभावित हुए। इन घने जंगलों में निवासरत वनवासियों को वन विभाग से संबंधित कार्य अन्य सरकारी कार्य हेतु 40 से 50 कि.मी. की दूरी तय कर शहरी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में आना पड़ता था जिससे उनको कठिनाई का सामना करना पड़ता था।